जीवन में ऐसी परिस्थितियाँ हो सकती हैं कि तुरन्त रोग का इलाज करवाना ज़रूरी हो पर वर्तमान हालात घर से अलग रहने अथवा कार्यालय या व्यवसाय से तत्काल छुट्टी लेने की इजाज़त भी नहीं दे रहे हों। वैसे में यदि मरीज़ भागलपुर से बाहर के हों तो वह हमारे केन्द्र के दूरस्थ उपचार परामर्श सुविधा का सहारा ले सकते हैं। ऐसे में अंतः वासीय अथवा बाह्य मरीज़ जितना लाभ तो नहीं मिल सकता किन्तु इस प्रकार से भी आंशिक लाभ या तुलनात्मक रूप से कुछ कम फायदा तो लिया ही जा सकता है।
|