Menu

तपोवर्धन

जन्म: १९२४ निधन १९५६

तपोवर्धन, भारत रत्न, महामनीषी डॉ० भगवान दास के पौत्र, पद्म - विभूषण श्रीप्रकाश (तत्कालीन राज्यपाल क्रमशः राज्य - आसाम, मद्रास एवं बॉम्बे) के पुत्र तथा इस केन्द्र की महासचिव सुधावती अग्रवाल के छोटे भाई थे। तपोवर्धन जी पेशे से पायलट थे एवं उस समय के एयर डेकन का हवाई जहाज़ उड़ाते थे। इनका मानना था कि भोजन का स्वास्थ्य से गहरा सम्बन्ध है। एक विमान दुर्घटना में काफ़ी चोटिल होने के उपरान्त, चल रहे इलाज से स्वस्थ नहीं हो पाए और ३२ वर्ष की अल्पायु में ही अक्टूबर १९५६ में इनका निधन बैंगलोर में हो गया।

इस केन्द्र का नाम “प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र” था, बाद में इस केन्द्र का नया नामांकरण, इनकी स्मृति में “तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र” किया गया।